पथरी गांव में माली समाज की कार्यकारिणी की बैठक

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलमोदिया ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांव पथरी में रास्ट्रीय फुले ब्रिगेड कल्मोदिया पंचायत कार्यकारणी का किया गठन आज कल्मोदिया पंचायत के ग्राम पथरी में माली समाज की बैठक रास्ट्रीय फुले ब्रिगेड प्रदेश सचिव कोटा संभांग प्रभारी कैलाश जी सुमन की अगुवाई में ,जितेंद्र सुमन उपाध्य्क्ष जिला-झालावाड़ मनीष जी सुमन तहसील प्रभारी अकलेरा मुरलीजी सुमन वरिष्ठ सलाहकार अकलेरा को साथ लेकर ली गयी जिसमे समाज एकता और संगठन में जुड़े रहने व समाजीक और राजनितिक आर्थिक ,शैक्षिक उत्थान को लेकर चर्चा की गयी बैठक में श्री डूंगरसिंह जी माली को वरिष्ठ सलाहकार ,सुरेश जी माली को कल्मोदिया पंचायत अध्यक्ष ,लक्ष्मीनारायण जी माली उपाध्यक्ष ,धनराज जी माली सोशल मीडिया प्रभारी ,गोकुल जी माली सचिव बनाया गया और बैठक में अन्य कार्यकर्ता भी उपस्तिथ थे और कोरोना के दिशा निर्देशो का पालन किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद