राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां राजस्थान कोटा में आज राजकीय महाविद्यालय, कोटा के मुख्य द्वार पर बेरोजगार युवाओं ने छात्र नेता अरबाज़ खान व पूर्व छात्रसंघ महासचिव गुलाम मुस्तफ़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार से रोजगार की मांग की।इस मौके पर उपस्थित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि एक आम छात्र पढ़ाई करके स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री तो हासिल कर लेता है किंतु उसे बाद में उन ही डिग्रियों के साथ रोज़गार की तलाश में परेशान होना पड़ता है।
महाविद्यालयों से हर साल हजारों विद्यार्थी डिग्रियां हासिल करते हैं किन्तु उन्हें रोजगार उपलब्ध नही होने के कारण वर्तमान समय मे बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है जो हमारे देश के युवाओ के लिए चिंता का विषय है।इसलिए बेरोजगार युवाओं की सरकार से मांग है कि जो वादा युवाओं से चुनाव के समय किये जाते है सरकार उन्हें पूरा करें। और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए।इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी अरबाज़ खान, राजकीय महाविद्यालय, कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव गुलाम मुस्तफ़ा छात्रनेता केशव दीक्षित, रिज़वान खान, गुलशन नामा, गगन, शाहिद सहित बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.