दबंग भूमाफिया अनिल कुमार पुत्र सीताराम ने दूसरे की विवादित भूमि को दिखाकर 100000 लिए ठग

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील ऊंचाहार और थाना जगतपुर के अंतर्गत ग्राम निवासी इब्राहिमपुर जड़हैया दबंग भूमाफिया अनिल कुमार पुत्र सीताराम ने राजेश कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई तहसील व कोतवाली लालगंज जनपद रायबरेली से ₹100000 एडवांस में नगद ले लिए थे जब प्रार्थी ने जमीन के विषय में गांव वालों से जानकारी लिया तो वह जमीन विवादित निकली जिसमें तहसील में मुकदमा विचाराधीन है प्रार्थी ने जब अपना पैसा मांगा तो दबंग भूमाफिया अनिल कुमार ने ₹30000 दिनांक02/09/2020 को खाता संख्या702110510002440 के अकाउंट में भेज दिया और यह कहां की बाकी का ₹70000 दिनांक11 /09/2020 तारीख तक दे देंगे लेकिन बाकी का पैसा ना देने की नियत से प्रार्थी राजेश कुमार मौर्य को अनिल कुमार और उनके लड़के के द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए या कहा कि अब पैसा नहीं दूंगा जो पैसा तुमको दे दिया है अकाउंट में वह पूरा पैसा वापस लूंगा क्योंकि तुमको पता नहीं है कि मेरी पहुंच ऊपर से नीचे तक पुलिस विभाग में कितना है क्योंकि मैं खुद लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय का अधिकारी हूं प्रदेश के पुलिस अधीक्षक और कोतवाल हमारी जेब में रहते हैं तुम्हारे ऊपर उल्टा फर्जी मुकदमा लगवा दूंगा और प्रार्थी राजेश कुमार को थाना जगतपुर के द्वारा डरा धमकाकर धमकियां दिलवाई जा रही है

जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार रायबरेली