पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

खुटहन।17 सितंबर पुलिस कप्तान के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष विजय शंकर सिहं के नेतृत्व में क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिहं ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति व्यवस्था कायम कर कानून का राज स्थापित करने के उद्देश्य से मार्च निकाला गया। जिससे अराजकतत्वों व अपराधियों में भय पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल हमेशा चौकन्नी व सतर्क है।

बता दे कि थानाध्यक्ष विजय शंकर सिहं के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के खुटहन, तिघरा, गौसपुर, इमामपुर, पटैला, बिशुनपुर, गायत्री नगर, डिहिया आदि गॉवों की बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गयी।
थानाध्यक्ष ने नागरिकों से चेहरे को मास्क से ढककर रखने की अपील किया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी को अतिआवश्यक बताया। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक रणजीत उपाध्याय, उप निरीक्षक संतराम यादव, हरिशंकर यादव, विनय यादव, अभय चौहान, शिव समुझ यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।