ग्राम सभा बरारा बुजुर्ग के उधमपुर गांव में सफाई कर्मियों का पता नहीं ग्रामीणों में फैला आक्रोश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के विधानसभा ऊंचाहार थाना गदागंज तहसील डलमऊ के अंतर्गत ग्राम सभा बरारा बुजुर्ग के उधमपुर के गांव के निवासियों का कहना है कि इस ग्राम सभा में आज तक कोई भी कर्मचारी सफाई करने नहीं आया हम लोगों ने उसका चेहरा अभी तक भी नहीं देखा कहां का है कहां रहता है गांव में सफाई नहीं हो पा रही है सरकारी पक्की नालियां कीचड़ से भर गई है हम गांव वाले मिलकर साफ-सफाई नालियों की करते हैं ग्रामीणों ने सोशल मीडिया द्वारा शासन प्रशासन और जिले के जिलाधिकारी महोदय सीडीओ महोदय और ब्लॉक के वीडियो महोदय को अवगत कराना चाहता हूं कि इस गांव में कोई भी कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यहां के प्रधान ग्राम सेवक के ऊपर कार्यवाही करें

तहसील डलमऊ क्राइम संवाददाता मुकेश कुमार मौर्य रायबरेली