उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर आज दिनांक 16 सितम्बर 2020 को बिजनौर जिले के ग्राम शर्मा वाला (स्वाहेड़ी) में आभास महासंघ ( मिशन 24 कैरेट ) द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,हेतु एक पाठशाला ( माता सावित्री बाई फुले पाठशाला ) को संचालित कराया गया।
सभा मे सम्मिलित कई लोगो ने अपने अपने विचार रखे।।
आभास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०लालसिंह भूमेवालकर
ने लोगो को बताया कि शिक्षा से ही समाज में समानता आ सकती है, तभी बहुजन समाज का शोषण कम होगा।।
सभा की अध्यक्षता मा०रामसिंह जी ने की।।
संचालन मा०अरविंद केशरवाल जी ने किया।
गरीब व शोषित बच्चों को निःशुल्क किताब,कापी, पेंसिल इत्यादि वितरित की गई।।।
सभा में मा०लालसिंह एडवोकेट (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आभास महासंघ, मिशन 24 कैरट),मा०अरविन्द केशरवाल(राष्ट्रीय महासचिव),मा०मेहर सिंह(मण्डलअध्यक्ष), धीर सिंह बौद्ध (समाजसेवी), अभिषेक सूर्यवंशी(R T I एक्टिविष्ट),सुरेशचन्द् भारती, मो०इमरान जी(जिला सचिव),अंकित बौद्ध, हीरा सिंह(जिला महासचिव),ओमवेश टिकैत(जिला अध्यक्ष),राहुल अंगारिया(जिला उपाध्यक्ष), पवन कुमार, व अन्य ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.