नर सेवा नारायण सेवा को, महामंत्र का,, सूत्र,, मानकर काम कर रहे थे स्व सचिंद्र नाथ त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर के, मडियाहूं तहसील के, हरद्वारी मौलिक प्रखर वक्ता महानायक पंडित श्री शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी का जन्म हुआ।इन्होंने अनेका- नेक , गौरवान्वित विकास रूपी कार्य का निर्वहन प्रथम बार विधायक बनने से लेकर अंतिम समय तक किया व राम राज्य स्थापित करने का गौरव प्राप्त किया। आपने समाज में अप्रमित सेवाभाव का संकल्प लेकर पूरी तन्मयता से नर सेवा नारायण सेवा को, महामंत्र का,, सूत्र,, मानकर दैहिकरिचा का प्रारंभ किया।। उनका योगदान जौनपुर मानस के लिए अविस्मरणीय रहेगा।।गुरुजी के पदचिन्हो पर ही चलते हुए उनके पुत्र श्री आलोक त्रिपाठी लकी भइया जी अपने संकल्प के प्रति संकल्पित है इनके कार्यो से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी ने इन्हें प्रबुद्घ महासभा का जिला अध्यक्ष (जौनपुर) नियुक्त किया है। श्री आलोक त्रिपाठी लकी भइया जी के द्वारा जनपद में जगह जगह कार्यक्रमो का आयोजन कर समाजवादी विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, इसी कडी में कल दिनांक 15/09/2020 को जनपद में श्री आलोक त्रिपाठी जी के द्वारा समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री श्री मनोज पाण्डेय एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता श्री पवन पाण्डेय जी का स्वागत किया गया और जनपद में विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रमो का आयोजन कर समाजवादी विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस मौके पर श्री आलोक त्रिपाठी (जिलाअध्यक्ष-जौनपुर समाजवादी प्रबुद्ध महासभा) के साथ प्रबुद्ध महासभा प्रदेश सचिव श्री विजय तिवारी लल्लू गुरू व प्रधान संगठन जिलाअध्यक्ष जौनपुर डाक्टर मनोज कुमार यादव व अन्य उपस्थित रहें ।