गरीबों की सेवा करने बहुत सुख मिलता है सोनल मिश्रा

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर: जहाँ एक तरफ पूरे विश्व मे कोरोना ने अपना खूब कहर बरपा रहा है वही कुछ गरीब लॉक डाउन की वहज से बेरोजगार हो गए हैं और खाने के लिए तरस रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला जौनपुर के भण्डारी स्टेशन के पास मिला जब वहां पर कुछ गरीब बच्चे भूख के नाते रो रहे थे तभी उस रास्ते थे गुजर रही सोनल मिश्रा ने उन लोगो को देखा और उन बच्चों को अपने पास बुलाकर पूछा कि आप सभी क्यो रो रहे हैं तो पता चला कि पापा को काम न मिल पाने की वजह से वे सब को खाना नही मिल पा रहा है और मांगने पर मजबूर हो रहे हैं बगल में घर होने के नाते तुंरत मिश्रा ने अपने घर से राशन पैक करवा कर उन गरीब बच्चों को दिया और अपना घर भी दिखाया की जब आप लोगो को कोई जरूरत पड़ेगी तो आप लोग जरूर हमारे घर आइयेगा सभी बच्चों ने हाथ जोड़ कर सोनल मिश्रा को बहुत बहुत धन्यवाद किया