राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के प्रतिनि धिमंडल द्वारा परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी के नेतृत्व में कार्यवाहक एसडीएम यवम तहसीलदार पन्नालाल रेगर से भेंट की गई!
इस अवसर पर एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम से लिखित ज्ञापन दिया गया!ज्ञापन में मांग की गई कि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के अधीन विज्ञान महाविधालय उदयपुर के डीन पद पर प्रो.बी. आर.बामनिया को नियुक्त किया जाये! इनको हटाकर के इनके जूनियर प्रो. कनिका को डीन बनाया गया है जो कि असवैधानिक है! इस निर्णय से राजस्थान के अनुसूचित जाति जन जाती वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है! ऐसा करना अन्यायपूर्ण है! इसे सहन नही किया जायेगा! अविलम्ब डीन पद पर प्रो. बामनिया को वापिस नियुक्ति दी जाये!ज्ञापन के समय परिषद संस्थापक नन्दलाल केसरी,परिषद के छीपाबडौद तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मेघा कम्पाउंडर ऑडिटर प्रकाशचंद मेघवाल ग्राम विकास अधिकारी उपाध्यक्ष हरिओम मेघवाल अध्यापक धनराज मेघवाल ग्राम पंचायत सहायक सहित उपस्थित रहै!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.