उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) थाना क्षेत्र गुन्नौर के गांव अहरौला नवाजी सोमवार से क्षेत्र के गांव में बारिश ना होने की वजह से गांव की एक व्यक्ति इंद्रदेव को खुश करने के लिए तपस्या करने बैठ गया है तपस्या के साथ ही लोगों ने भजन कीर्तन भी करना शुरू कर दिया है थाना क्षेत्र के गन्नौर के गांव अहरौला नवाजी में बरसात ना होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए और इंद्र देव भगवान को खुश करने का सपना लेकर एक युवक अपनी जिद पर तपस्या करने बैठ गया है यह सब नजारा देखने के लिए लोग जुटने लगे और तप स्थान पर ग्रामीण भजन कीर्तन करने लगे तपस्या करने बैठे युवक से हमारे तहसील रिपोर्टर वीरेश कुमार ने पूछा तो तपस्वी ने गंगा मैया की सौगंध खाकर कहा कि मैं जब तक नहीं उठूंगा जब तक इंद्रदेव बारिश नहीं करते युवक के लिए आज 7 वा दिन है यह सब नजारा देख कर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी है मानना है कि किसानों के द्वारा बोए गए बाजरा व धान गन्ना की खेती बारिश ना होने की वजह से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है इसी को देख कर थाना क्षेत्र के गांव अहरौला नवाजी के एक युवक ने तपस्या करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं इस कलयुग में लोग विज्ञान पर ज्यादा भरोसा रखते हैं लेकिन गर्मी से राहत और अच्छी बारिश को लेकर थाना क्षेत्र के गांव गुन्नौर के अहरौला नवाजी मुकेश कुमार पुत्र हरि सिंह 32 वर्षीय ने अपनी जिद ठान कर जीव जंतु किसानों के लिए इंद्र देव को खुश करके ही मानेंगे युवक के चार बच्चे हैं दो लड़के दो लड़का लोगों का कहना है कि तपस्वी युवक को तपस्या से उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तपस्वी किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है युवक का कहना है कि मुझे इंद्र देव भगवान पर भरोसा है और वह 11 दिन बारिश जरूर करेंगे
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य संभल उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.