विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्ययता मे आज कलेक्ट्रर सभा मे विशेष संचारी ऱो नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के सफल सचालन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय सीमित की बैठक की गई बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा उनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है,संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुये व्यापक अभियान चलाने जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिलधिकारी ने कहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाये जाने का तृतीय चरण जनपद मे दिनांक 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक चलाया जायेगा।इस अभियान के अंतर्गत साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए सभी विभगो को आपस में समन्यव बनाकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग सचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बंधित रोकथाम नियंत्रण गतिविधियों हेतु नियंत्रण जनपद,ब्लाक,तथा पंचायत /ग्राम स्तरों पर विभाग के भीच समन्यव हेतु नोडल का कार्य करेंगे, सचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी , रोगियों की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवाहन हेतु रोगी सेवा की व्यवस्था सहित आदि। कार्य सुनिशित करायंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यत्रियो द्वारा अपने समस्त क्षेत्र के कुपोषित रहते सही उपाय अपनाने के लिए जागरूक बने। अभियान को प्रभावी बनाने में क्षेत्रीय कार्यकतो जैसे,आशा आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0 स्कूल शिक्षक और प्रधान की अहम भूमिका निभाई है इस अभियान में बुखार के रोगियों का निकवर्ती सहकारी अस्पताल में त्वरित तथा सही उपचार कराये जाने पर विशेष बल दिया जाता है। इस कार्य में किसी प्रकार भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ,आर,एम श्रीवास्तव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा जिला पंचायत राज अधिकारी,ए0सी0एम0ओ0 सहित संबद्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य