उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) खैरा बाद/ सीतापुर टॉप टेन अपराधी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशानुसार खैरा बाद पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधी मुनीर उर्फ़ गुड्डू पुत्र नसीर निवासी ग्राम भूलपुर को थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को मोतीझील रोड पर मियां सराय _ सेखसराय के पास से गिरफ्तार किया गया जिस के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई पुलिस के अनुसार मुनीर उर्फ़ गुड्डू टॉप टेन कब पैसा मुजरिम है इस के विरुद्ध अनकही मुकदमे भी पंजीकृत है
राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य सीतापुर
You must be logged in to post a comment.