शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज रायबरेली। शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। बताते चलें समाधान दिवस में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री राम ने आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना और उनका निस्तारण किया। वहीं समाधान दिवस के मौके पर कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें से मौके पर 25 का निस्तारण किया गया और संबंधित को दिशा निर्देशित किया गया तथा जल्द से जल्द सभी मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली में समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आदेश दिया। समाधान दिवस में उपस्थित तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने कहा सभी फरियादी निसंकोच होकर समाधान दिवस में आए निष्पक्ष रुप से समस्या का निस्तारण किया जाएगा। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री राम ने कहा फरियादियों की फरियाद को सुनना हमारी पहली प्राथमिकता है किसी भी फरियादी को डरने की आवश्यकता नहीं है किसी भी प्रकार की समस्या है तो समाधान दिवस में आकर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित लेखपाल, एसएसआई प्रमोद कुमार व अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट विनय प्रताप सिंह रायबरेली