मल्हनी उपचुनाव में कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत किया जनसंपर्क

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर न्यायपंचायत बख्शा के सुशील उपाध्याय राम नारायण मौर्य बख्शा, शीतला प्रसाद उपाध्याय, अरुण कुमार गौतम, शोभनाथ गौतम,चुरावनपुर, राम मुरत बिंद, महेंद्र बिंद,लखनीपुर अजय यादव, चन्द्र शेखर प्रजापति,बिशाल पांडेय, विजय नाथ पांडेय सिकरे चन्द्र प्रकाश,संदीप उपाध्याय,सद्दोपुर रमापति रूद्रप्रताप, अरुण कुमार रामपति यादव गोपालापुर मृदुल शुक्ला, गणेश शर्मा,उमरछा अशोक कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय बिरभानपुर, जंगबहादुर यादव, विनोद कुमार उपाध्याय खमपुर,मुंन्नीलाल यादव ध्रुवराज सद्दोपुर सभी को बुथ प्रभारी बनाया गया गांव में जाकर लोगो को कांग्रेस में घर वापसी पर सहमति बनी अपनों में कांग्रेस जनों द्वारा कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार व सदस्यता अभियान के तहत पुराने कांग्रेस जनों का घर वापसी एवं नए सदस्यों को कांग्रेस में जोड़ने के लिए विशेष अभियान पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है श्री देवराज पांडेय जी ने कहा कि मल्हनी उपचुनाव में कांग्रेस मजबूति से उपचुनाव लड़ेगी जिसको लेकर कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को कांग्रेस में जोड़ेंगे व पार्टी प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे वही *श्री देवराज पांडेय जी ने कहा कि लोग बीजेपी के तानाशाह रवैये व जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है जिस तरह से युवाओं ने ताली थाली बजाकर घमंडी सरकार को उसकी आईना दिखाए है इससे ये साफ प्रतीत होता है कि युवाओं ने बीजेपी के अनंतकाल की बीड़ा उठा लिया है श्री देवराज पांडेय जी ने कहा कि जिस तरह से देश मे लोकतंत्र की हत्या व सरकारी मशीनरी का निजी कारण किया जा रहा है ये देश के लिए बहुत बढ़ा खतरा है इस सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हत्या चरम पर है जिससे जनता त्रस्त है और मल्हनी उपचुनाव में सपा बसपा भाजपा को करारा जबाब देगी
यहां कि जनता में काफी खुशी और हर्ष का माहौल देखने को मिला यहां कि जनता बस यही चाहती है कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपना प्रत्याशी श्री देवराज पांडेय जी को बनाए श्री देवराज पांडेय जी एक सेना वृति शिक्षक भी रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन कि 40 साल कांग्रेस पार्टी में समर्पित कर दिए हैं और जनता कि सेवा प्रेम भाई चारे का हमेशा भावना रखते हैं श्री देवराज पांडेय मृदुल वाणी और नेक विचार और एक निर्भीक छवि के है जो हमेशा न्याय ही करते हैं सभी वर्गों को साथ में लेकर चलते आ रहें हैं गरीब किसान मजदूर सबके सुख दुःख में भाग लेने का काम करते रहते हैं श्री देवराज पांडेय जी को गरीबों के लिए अपना तन मन धन सब दे देते हैं श्री देवराज पांडेय जी के पास कोई भी कभी भी अपनी परेशानी को अवगत कराया होगा तों उसकी समस्याओें को तुरंत ही गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही उसकी समस्याओें को खत्म करने का प्रयास करते रहे हैं। श्री देवराज पांडेय जी एक विकास पुरुष है श्री देवराज पांडेय जी कि एक ही मकसद है कि मल्हनी विधानसभा कि जनता सदैव प्रसन्न और खुशी रहे श्री देवराज पांडेय जी अपने मृदुल वाणी से ही सबके मार्ग दर्शक बने हुए हैं श्री देवराज पांडेय जी को टिकट मिल जाने से यहां कि जनता हर संभव मदद करने के लिए सदैव तैयार है।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला