वाराणासी के चौबेपुर थाना छेत्र रामपुर के ग्राम प्रधान अर्चना देवी हुवा ट्रक से एक्सीडेंट ग्राम वाशियों में शोक का माहौल

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) वाराणसी सायंकाल में हरहुआ से वापसी करते वक़्त रास्ते मे हुवा हादसा ग्राम प्रधान अर्चना देवी उम्र लगभग 45 वर्ष मौके पर ही तोड़ दी दम ग्राम वासियों में शोक व्याप्त विकासखंड चोलापुर वाराणसी के मृत्यु के उपरांत शोक प्रकट करते हुवे चोलापुर ब्लाक के कार्यरत कर्मचारी व वर्तमान प्रधान नो का लगा रहा ताता जिसमे आज दिनांक 26/09/2028 को प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर लालचंद सिंह चौहान व पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के सीताराम त्यागी ग्राम प्रधान प्यारे लाल ,प्रधान पंचदेव यादव ,प्रधान जितेन्द्र प्रसाद ,व रोजगार सेवक रतन आदि लोगो ने दुख प्रगट करते हुवे सांत्वना देते हुवे मुवाबजे की बात कही *

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य वाराणसी उत्तर प्रदेश