डॉक्टर शंभू दयाल शर्मा की  मृत्यु होने से कस्बा लालगंज में चारों तरफ फैला शोक का माहौल

उत्तर  प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) लालगंज रायबरेली तहसील लालगंज कस्बा के निवासी सरल स्वभाव और आरएसएस के श्री डॉक्टर शंभू दयाल शर्मा जी का इंतकाल हो गया है आप लोगों को बताते चलें कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके कारण आज इनका इंतकाल हो गया है लालगंज कस्बे में इनके जाने से चारों तरफ शोक का माहौल फैला हुआ है सभी लोग अपनी आंखें नम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आखरी दर्शन कर विदाई दी और इनके परिवार वालों को धीरज बांधते हुए इनकी आत्मा को शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया ओम शांति ओम शांति ओम शांति

रिपोर्ट तहसील क्राइम रिपोर्टर आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली