* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)कोरांव/प्रयागराज-* विकासखंड के ग्राम पंचायत भगेसर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और कुछ देर तक हंगामा भी हुआ। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। मामले की शिकायत करने भारी संख्या में ट्रैक्टर जीप से आई ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम प्रधान व चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह को राशन की दुकान का दिया जाना था चुनाव अधिकारियों ने मनमाने तरीके ग्रेडिंग में न आये समूह को दुकान देने हेतु कार्यवाही प्रस्ताव लिखना शुरु कर दिया। जिस बात को लेकर हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष थाने पहुंचकर शिकायत की। खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मनमाने तरीके से चयन की गई दुकान को निरस्त करते हुए पुनः चयन कराए जाने की मांग की जिस पर खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने उनकी बातों को मानते हुए पुनः दुकान का चयन कराने का आश्वासन दिया तब जाकर के मामला शांत हुआ। इसी प्रकार दर्शनी में भी कोटा चयन को लेकर हंगामा हुआ था किंतु अधिकारियों की सूझबूझ से दुकान का आवंटन कर दिया गया।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.