चेहल्लुम को मद्देनजर देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाने पर चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग कराई गई।बक्शा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया की आचार संहिता लागू होने व कोवेटिन 19 होने के कारण इस बार चेहल्लुम में ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। और किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होगा। जैसा भी शासन का दिशानिर्देश जारी होगा उसी आधार पर ताजिया दफ़न होगा। इस मौके भूपेश सिंह,भोले सिंह,संजय सिंह (प्रधान), सरोज सिंह,राजबहादुर यादव,आशीष जायसवाल,देवराज पाण्डेय,हसन अकबर, साहेब आलम, मो.गुलाम,मो.सलीम, के साथ तमाम प्रधान व बी.डी.सी.सदस्य और साथ में उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, सुनील तिवारी, दीवाना संजय ओझा, राजेश राय, विनोद सिंह,समीर कुमार, साथ ही सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे।

पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर जौनपुर