उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि)बुलंदशहर जिला के तहसील डिबाई थाना रामघाट क्षेत्र के गांव जरगबा के पप्पू ढाबा होटल पर खाकी वर्दी वालों की चल रही दबंगई आइए दिखाते हैं आपको रामघाट थाने में तैनात दरोगा
संजीव बालियान ने ढाबा मालिक को बिना कसूर के दी जेल में डालने की धमकी आम जनता तो आम जनता दरोगा संजीव बालियान ने अपने से सीनियर अफसरों को भी नहीं बख्शा ड्यूटी के समय शराब पीकर काफी गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए ढाबा मालिक को भी धमकाया और कहा मोदी सरकार में मेरा चाचा मंत्री है जो उखाड़ना है उखाड़ लेना मेरी दबंगई ऐसी चलती रहेगी क्या इसी तरह खाकी वर्दी वाले आम जनता को सताते रहेंगे एस. एस. पी बुलंदशहर ने दरोगा सजीव बालियान को सस्पेंड किया गया
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
*
You must be logged in to post a comment.