गल्ले की दुकान पर बैठे पिता पुत्र के साथ नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बा क्षेत्र के डोलम चौराहा से डोलम रोड के समीप नदी के पास एक गल्ला व्यापारी दुकानदार से कुछ नकाबपोश लगभग आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर पिता पुत्र से की मारपीट जिसमें पुत्र हुआ घायल छिपाबड़ोद गल्ला व्यापारी अमन मित्तल पुत्र रमेश चंद्र मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मैं और मेरे पिताजी दुकान में बैठकर माल तोल रहे थे। मेरी दुकान डोलम चौराहे से डोलम रोड की तरफ ल्हासी नदी और तुमड़िया खाल के बीच में पुलिया के पास गल्ले की दुकान है वहां पर मैं अमन मित्तल और मेरे पिताजी रमेश चंद्र मित्तल निवासी छिपाबड़ोद हम दुकान पर बैठे थे। उस दौरान कुचामन सोयाबीन की तुलाई कर रहे थे और मैं बोरियों की लिखाई कर रहा था अचानक तीन चार मोटरसाइकिलें आई जिन पर आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश आए और हमारी दुकान में घुसकर में ओर मेरे पिताजी रमेश चंद्र मित्तल के साथ लकड़ी के बेंसों से मारपीट करने लग गए।उस दौरान दो व्यक्ती बाहर ओर कुछ लोग दुकान में घुसकर अचानक मारपीट करने लग गए। जिसमें बिचबचाव में मेरे पिताजी के भी चोटें आई हैं। व्यापारी अमन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 8 आदमी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए उनमें से कुछ आदमी बाहर मोटरसाइकिल पर और बाकी ने अंदर घुसकर मैं और मेरे पिताजी के साथ ताबड़तोड़ हमला किया जिस में में घायल हो गया और मैं नकाबपोश बदमाशों को नहीं पहचान पाया उनके हाथों में लकड़ी के फावड़े जैसे कुछ भेजे थे उनकी मारपीट से मेरे हाथ में चोट आई है कमर पर और पैर की जांग पर भी बड़ा निशान है मारपीट का यह घटना लगभग 2 से 3 मिनट के बीच में घटना को अंजाम देकर भाग गए उस समय 2 अक्टूबर गांधी जयंती को लगभग 2:00 से 3:00 के बीच की घटना है। व्यापारी अमन मित्तल ने बताया कि मैं नकाबपोश बदमाशों को पहचान नहीं पाया वह नकाबपोश बदमाश दो-तीन मिनट के भीतर अपना काम करके निकल गए।ओर में घायल हो गया उसके बाद में ओर मेरी मम्मी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए। जिसपर पुलिस द्वारा छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल में मेरा मेडिकल करवाया गया दुकानदार अमन मित्तल के हाथ कमर और पैर में चोटों के निशान भी है।उस बिच बचाव मैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की उस दौरान दुकान में मैं और मेरे पिताजी को अकेला देखकर बदमाशों ने हमला किया और उस दौरान हम माल बोरियों की तुलाई कर के अंदर गोदाम में माल जमा रहे थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद