जियारत करने आई बालिका का अपहरण गांव के ही युवक पर शक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर, 3 अक्टूबर । जियारत करने आई बालिका को उसी के गांव के ही एक युवक के द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि आरोपी के द्वारा इससे पहले भी बालिका को भगाए जाने की बात बताई जा रही है।लेकिन जैसे तैसे बालिका अपने घर पहुंच गई थी।

बालिका के परिजनों ने काफी जगहों पर खोजबीन तथा पूछताछ किया।लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चल सका। बालिका के पिता के मुताबिक गांव का ही आतिफ उर्फ भुल्लुर पुत्र लोदई पहले भी बालिका को भगा चुका था।

बताया जाता है कि ‌ आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र की निवासिनी बालिका अपने माता पिता और भाई के साथ बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह में जियारत करने आई थी। जो बीते शुक्रवार शाम को अचानक दरगाह से लापता हो गई।

लेकिन बाद में बालिका जैसे-तैसे अपने घर पहुंच गई थी। बालिका के पिता ने आरोपी आतिफ के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दिया तथा अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका भी व्यक्त की।

इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि बालिका के पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर बालिका को बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।