धारदार चाकू से गला काटकर मित्र की ही निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला नैपुरा में धारदार हथियार से एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है एडिशनल एसपी तथा सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस मृतक के मित्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।शनिवार देर रात नेैपुरा कोईराना के पास एक ट्यूबवेल में कुछ नशेड़ी युवकों का जमावड़ा था।किसी बात पर मित्रों में तकरार हो गई देखते ही देखते 24 वर्षीय युवक चमन पुत्र अयूब निवासी शेखपुरा कस्बा छोटी बाजार टांडा को धारदार चाकू से मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे टांडा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार पांडे ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।सूत्रों के अनुसार मृतक के मित्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।टांडा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार पांडे ने दावा किया है हत्या का शीघ्र ही खुलासा करके हत्यारोपियों को को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाएगा

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर