महराजगंज-जिलाधिकारी ने कोटेदारों के काले कारनामे को लिया संज्ञान में, जिलाधिकारी के हरक़त में आते ही कोटेदारों द्वारा रातों-रात प्राईवेट दुकान से चना ख़रीद कर किया वितरण

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज रायबरेली__

भाकियू के शिकायत पर जिला प्रशासन हुआ सख्त मामला जिला अधिकारी महराजगंज को संज्ञान में आते ही पनियरा क्षेत्र के कुछ कोटेदारों द्वारा आनन-फानन में रातोंरात गमन किए गए चने को प्राईवेट दुकान से मंगा कर राशन उपभोक्ताओं में वितरण करना प्रारंभ कर दिए भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम आशीष द्वारा 29 सितंबर को खंड विकास अधिकारी गिरजा पांडे से मिलकर पनियरा क्षेत्र में हो रहे चना घोटाले की कालाबाजारी को उजागर करने की मांग किया था तथा कराने की गुहार लगाई थी और अपनी 4 सूत्री मांग पत्र दिया गया था लेकिन उसके बाद भी जब पनियरा क्षेत्र के कोटेदारों के कानों में जूं नहीं रेंगी तो भाकियू द्वारा अगले दिन 30 सितंबर को भाकियू कार्यकर्ताओं एवं राशन उपभोक्ताओं सहित जनपद पर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित मांग पत्रजिलअधिकारी महाराजगंज के माध्यम से कार्यवाही कराने की मांग की गई जिसको जिला अधिकारी महाराजगंज द्वारा मामले को गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन द्वारा सख्त आदेश देते हुए कहा गया कि राशन उपभोक्ताओं में कोटेदार द्वारा गमन किए गए चने को तत्काल प्रभाव से बांट कर अवगत कराया जाए अन्यथा दोषी कोटेदारों के विरुद्ध कार्यवाही कर निलंबित की कार्यवाही की जाएगी उसके बाद रातों-रात कुछ कोटेदारों द्वारा गमन किए गए चने को अपने गोदामों में प्राईवेट दुकान से ख़रीदकर भोर से ही वितरण प्रारंभ कर दिए!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश