समाजवादी पार्टी ने उन्नाव पीड़िता न्याय के लिए डीएम आपीस के सामने किया धरना-प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर आज जौनपुर मे उन्नाव पिडित को न्याय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ मे विधानसभा के सामने धरने पर बैठे दो मिनट बाद जैसे ही जौनपुर के सपा नि जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव को पता चला वह तत्काल अपने साथियों के साथ कचहरी मे डीएम आफिस पर धरना पर बैठ गये जैसे ही इस धरना की सुचना समाजवादी पार्टी के नेताओं को लगी कुछ ही समय बाद बडी संख्या मे लोग धरना स्थल पर पहुंच गये वहीं इतनी अधिक सख्या मे समाजवादीयो का भीडभाड़ देख जिलाप्रशासन के हाथ पाव फूलने लगे धरना को सम्बोधित करते हुए सपा नि जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा अगर भाजपा सरकार उन्नाव पिडित को न्याय नहीं दिलायी तो हम समाजवादी चुप नहीं बैठगे भाजपा सरकार मे जिस तरह अपराधी बल्तकारी को हर जगह बचाने का काम कर रही है इससे साफ हो जाता है कि सरकार के संरक्षण मे ये सारे जघन्य अपराध कराये जा रहे है इस सरकार मे उनके भाजपा के विधायक सासद बल्तकार करते है और पिडीत को ही जेल मे डाला दिया जाता ऐसा तानाशाही तो अग्रेंजी हुकूमत मे भी नहीं थी आज हम लोगों आजादी दिलाने वाले महानपुरुषो की भी आत्मा भी रो रही होगी लगभग तीन घंटे धरना चलने के बाद उन्नाव पिडित आत्मा के शान्ति के दो मिनट का मौन रख कर धरना समाप्त हुआ वहीं तब जिले प्रशासन ने चैन की सास ली धरने मुख्य रूप से जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव डॉ केपी यादव राजनाथ यादव शकील अहमद यसवंता यादव नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी डॉ लक्ष्मी कान्त यादव अलमाश सिध्धिकी विक्रम यादव रमापति यादव नन्दलाल अनवारुल हक यादव गजराज यादव राजेश यादव जेपी यादव पूनम मौर्या बरसातू राम राजन यादव समरबाहुदर यादव यादव प्रभाकर मौर्या विकास यादव अनील यादव मुकेश यादव अबूसाद शिवसन्त यादव गुलाब यादव रमेश यादव दीपक गोस्वामी प्रीतम यादव त्रिदेव यादव.ऋषि यादव मिन्टू यादव मनोज मौर्या राजू जमैथा रिजवान हैदर सुनील यादव राकेश पटेल पकज यादव रजनीश मिश्र अशोक नायक आदि संचालन नि जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर