मलयपुर के बागेश्वर मंदिर में अज्ञात चोरों ने कि घंटे की चोरी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) जनपद उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन के अंतर्गत ग्राम मलयपुर मैं वर्षों से मशहूर बागेश्वर मंदिर मैं दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूरा होने की अर्जी लगा कर दर्शन कर चले जाते हैं वहीं पर चोरों ने बागेश्वर मंदिर में बंधा बड़ा सा घंटा चोरी कर फरार हो गए इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है क्षेत्रीय पुलिस को सूचना भी दी गई पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई है वहीं पर गुप्त ह वालों से पता चला है कि बक्सर निवासी मशहूर पंडित मुकेश शुक्ला ने एक बड़ा सा घंटा दान देकर वहीं के निवासी मलयपुर धुन्नी सिंह मोहन आदि कई लोग पंडित मुकेश शुक्ला द्वारा दान में दिया गया घंटा को मशहूर बागेश्वर भोलेनाथ मंदिर में दूसरा घंटा बंधवा आया

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश