खीरों थाना कस्बा क्षेत्र में आधार कार्ड बनाए जाने के नाम पर आप ₹700 से ₹800 तक वसूली की जाती है

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) खीरो थाना कस्बा कि ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनाए जाने के नाम वहां के प्रबंधक द्वारा दलाली करवाई जाती है और ग्राहकों से बदसलूकी करते बात करते हैं और अपने साथियों के द्वारा 7 00और 800 रुपए की दलाली करवाते हैं जिससे जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ और वही के दैनिक कर्म भूमि के रिपोर्टर चंदन सोनी ने जब बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक से इसके विषय में पूछताछ किया तो वह आप बकुला होकर पत्रकार चंदन सोनी से अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए बात करने लगे और यह भी कहा कि हमारे बैंक में इसी तरह काम चलेगा तुमको जो करना हो कर लीजिए ज्यादा नेतागिरी करोगे तो पुलिस को बुला कर लाठीचार्ज करवा दूंगा जिसका पुराना डेट है और जिस का नया देता है जिसका पैसा जमा हो जाता है उसको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द काम कर देते हैं अन्यथा बाकी को डांट फटकार कर बाहर निकाल देते हैं जिससे जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

रिपोर्ट चंदन सोनी खीरों रायबरेली