उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
टाण्डा विधानसभा के सददरपुर मण्डल स्थित ग्राम कुसुमाब्राहिम में आज सहायता समूह की माताओं बहनों व सभी ग्रामबासियों के साथ औपचारिक मिलन के कार्यक्रम में टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए मिले प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रसारित किया और कहा जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करवाना एक जनप्रतिनिधि का प्रथम कर्तव्य होता है सरकार के योजनाओं को जन जन तक प्रचार प्रसार कर अधिक लोगो को लाभान्वित हो इसका प्रयास लगातार ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है क्योंकि सरकार सबका साथ सबका विकास कर सबका विश्वास जीतना चाहती है क्योंकि भाजपा की सोच की कोई अपने को असहाय महसूस न करें उसके लिए कभी किसान सम्मान निधि,तो कभी कोरोना जैसी महामारी से लोगो को उबारने के लिए हर स्तर पर सहायता कर लोगो की दुशवरियों को दूर किया।ऐसी कठिन परिस्थिति में माह में 2 बार राशन की व्यवस्था कर सरकार किसी को भूखा नही सोने दिया श्याम बाबू में कहा सरकार पूरी तरह आमजनमानस के साथ अपने को जोड़कर रहना चाहती है राजा और प्रजा के बीच सामंजस्य ही हर समस्या का निदान है।
कार्यक्रम समापन की घोषणा मण्डल अध्यछ दान बहादुर यादव ने किया समापन के बाद घर घर लोगो से सम्पर्क करते हुए प्रतिनिधि श्याम बाबू ने गांव में कई घटनाओं में चोटहिल हुए बन्धुओं का हलाचाल लिया साथ मे राम जन्म वर्मा,विमल गुप्ता,अमित पटेल, पवन गुप्ता,विजय पाल,राजकुमार,राम मूरत गुप्ता,प्रवीण गुप्ता,हजारी लाल,सनौखी वर्मा,सत्यदेव वर्मा,मुरली राजभर,मंगेश लता,विधायवती,सुमन आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.