मशहूर माता चंडिका धाम बक्सर में दर्शन के लिए भक्तों की रोजाना लगती है भीड़

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन विकास खंड भगवंत नगर के अंतर्गत चंडिका माता धाम बक्सर मैं श्रद्धालुओं की की भीड़ दिखाई देती है सभी लोग उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर गंगा स्नान करते हैं और उसके बाद घाट के किनारे लगी दुकानों में जाकर फूल माला और प्रसाद लेते हैं उसके बाद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपनी मनोकामनाएं लेकर मशहूर मंदिर मां चंडिका माता धाम मैं जाकर माता चंडिका मैया जी के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं माता जी से अर्जी लगा कर मानते हैं और खुशी खुशी अपने घर निवासस्थान के लिए प्रस्थान करते हैं क्षेत्रीय पुलिस और ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह बक्सर के देखरेख में मां चंडिका माता मंदिर धाम संचालन चलता रहता है किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट बक्सर उन्नाव उत्तर प्रदेश