उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)थाना कोरांव के रामगढ़ अयोध्या चौकी अंतर्गत क्षेत्र के रामपुर कला गांव के पास एक व्यक्ति की हाईवा ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चंद्र नारायण तिवारी पुत्र विजय
शंकर तिवारी निवासी लेदर बिहारी थाना शंकरगढ़ उम्र लगभग 24 वर्ष जो अपनी मोटरसाइकिल नंबर सी जी 30 बी 0260 से कहीं जा रहा था जो कि सामने से ड्रमण्डंगंज की ओर से कोरांव की तरफ जा रही हाईवा ट्रक जिसका
नंबर यूपी 70 ए टी 7369 है उसकी चपेट में आकर मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर तत्काल चौकी प्रभारी रामगढ़ अयोध्या ऋषिकेश शर्मा अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना कोरांव में भेज दिया । जिससे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।चौकी प्रभारी ऋषिकेश ने बताया कि हाइवा ट्रक ड्राइवर मृतक युवक के शव को कुचलने पर जो उसके टायर में खून लगा हुआ था उसको धोकर मिटाने की कोशिश की गयी किंतु कुछ खून के निशान पड़े ही रह गए जिससे उसको नो इंट्री में पकड़ने में आसानी मिली और उक्त हाइवा ट्रक को चौकी प्रभारी ने अपने कब्जे में लेते हुए उस पर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.