उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) अयोध्या।
अयोध्या।थाना रौनाही के भग्गू पुरवा में दो पक्षों में मारपीट का मामला। सपा नेता व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने पुलिस पर साधा निशाना। रौनाही पुलिस की लापरवाही से हुई इतनी बड़ी घटना। निषाद परिवार के एक व्यक्ति का हुआ था अपहरण। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी को 151 में किया गया चालान। नहीं हुई उचित कार्रवाई। पुलिस की लापरवाही से ही भग्गू की पुरवा में दबंगों ने गरीबों पर ढाया कहर।डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन। 2 दिन पूर्व थाना रौनाही के भग्गूपुरवा में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर चली थी लाठियां।दोनों पक्षों के 12 लोग हुए घायल। प्रेस वार्ता में सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय भी रहे मौजूद।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया
ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.