शिक्षा के क्षेत्र विधानसभा सरेनी को मिली बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) सरेनी विधानसभा लालगंज और डलमऊ क्षेत्र के तेजतर्रार और न्याय प्रिय यशस्वी विधायक श्री माननीय धीरेंद्र बहादुर सिंह की मेहनत रंग लाई श्री विधायक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार काफी प्रयास करने पर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त किया है आपको बताते चलें कि लालगंज डलमऊ क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज की स्थापना होनी है जो स्थान निश्चित किया गया है डलमऊ क्षेत्र घुवारा और लालगंज क्षेत्र में स्थान फायर ब्रिगेड के पास स्थापना होना सुनिश्चित किया गया है पूरे विधानसभा और डलमऊ क्षेत्र में खुशी की लहर है सबका साथ सबका विकास या भारतीय जनता पार्टी और माननीय सरेनी विधानसभा के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह का नारा है

रिपोर्ट तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य लालगंज रायबरेली