ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कराई जाए कार्यवाही – डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में गत दिवस विकास कार्यों, आईजीआरएस एवं कोविड-19 की रोकथाम तथा बचाव से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 अक्टूबर 2020 से जो 16 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जाना है उसमें सभी विभाग शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में माइक्रो प्लान के अनुसार सभी कार्यों को कराएं तथा उसकी ई- फाइल बनाकर उपलब्ध कराएं तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पोस्टर, बैनर तथा वॉल पेंटिंग कराया जाए और इस कार्य को यूनिसेफ निरीक्षण कर आख्या भी उपलब्ध कराएं।कहा कि आगामी त्यौहारों को संपन्न कराने के लिए जो शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी का अनुपालन शत-प्रतिशत कराया जाए अभियान चलाकर वरासत दर्ज कराएं थाना व तहसील दिवस की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए महिला सशक्तिकरण की कार्य योजना जिला प्रोबेशन अधिकारी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयार कराएं सामुदायिक शौचालय के कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जाए तथा अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए यमुना व मंदाकिनी नदी को प्रदूषण से बचाया जाए इसके लिए कार्य योजना भी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पराली नहीं जलनी चाहिए उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम के संबंधित नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, अधिक से अधिक पराली गौशालाओं पर रखवाया जाए। धान खरीद पर डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि समय से सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्था कर लिया जाए अपर जिलाधिकारी से कहा कि इसकी एक अलग समीक्षा बैठक आप अपने स्तर पर करके सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।आईजीआरएस की समीक्षा पर कहा कि गत माह जिन विभागों की कमी के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है उन अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व जनसुनवाई के जो मामले डिफाल्टर व लंबित है वह संबंधित विभाग समय से शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करा लें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ई- डिस्टिक पोर्टल की समस्याओं की समीक्षा पर उप जिलाधिकारी समय से निस्तारण कराएं परिवार रजिस्टर की नकल समय से न देने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मानिकपुर तथा पहाड़ी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा खंड विकास अधिकारियों से जवाब तलब किए जाने के भी निर्देश दिए। गोवंशो के संरक्षण पर सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समुचित व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की जाए और खंड विकास अधिकारी गौशालाओं का प्रतिदिन पांच जगहों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा जो पत्रावली भुगतान की लंबित है उनका तत्काल भुगतान कराया जाए जिन कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू पशु दिए गए हैं उनके भरण-पोषण की धनराशि जो प्रतिमाह दिया जाना है उसे समय से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालन में अगर कोई ग्राम प्रधान सहयोग न करें तो उसके खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यवाही करें गौशाला के निर्माण कार्य अभी जो अधूरे हैं उसे 15 दिन के अंदर पूर्ण करें और सभी गोवंश गौशाला के अंदर कराएं किसी भी दशा में सड़क पर गोवंश घूमते नहीं मिलना चाहिए सर्दी के मौसम के पहले सभी गौशाला के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए। छीबो तथा रसिन कि जो बड़ी गौशाला का निर्माण हो गया है उन पर जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर अगल बगल के गांव की अन्ना गोवंश के रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंदाकिनी वाटर शेड में अबिरयल जल अभियान के अन्तर्गत जिन विभागों द्वारा कार्य कराया जा रहा है उन कार्य पर तेजी लाई जाए तथा जो प्रोजेक्ट स्वीकृत है उन पर भी कार्य शुरू कराएं सिंचाई विभाग से कहा कि इसकी एक अलग से बैठक भी कराई जाए तथा भरतकूप के आसपास भी चिन्हित करके वाटर रिचार्जिंग के कार्यों का प्रस्ताव डीसी मनरेगा को उपलब्ध कराएं।किसान सम्मान निधि योजना में कहा कि जिन किसानों का डेटाबेस में मिसमैच है उसे तत्काल ठीक करा कर लाभ दिलाया जाए तथा जो पात्र किसान अवशेष हैं तो उन्हें भी इस योजना पर आवेदन पत्र भरा कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक से कहा कि जिन लोगों के गांव में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं उनको संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाए ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा पर कन्वर्जंस के विभागों को निर्देश दिया कि जिन विभागों के मस्टररोल लंबित है उनका तत्काल भुगतान कराएं ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए खंड विकास अधिकारी कर्वी तथा रामनगर को निर्देश दिए कि मनरेगा में श्रमिकों की संख्या क्यों कम हो रही है कार्यों को बढ़ाया जाए तथा समय से लंबित भुगतान कराएं किसी भी दशा में श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए यह सभी विभाग सुनिश्चित कर लें।सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अभी जिन स्थानों पर शासकीय भूमि का चयन नहीं हुआ है उसे संबंधित उप जिला अधिकारी तत्काल कराएं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों पर स्थल का चयन हो गया है उसमें शासन द्वारा निर्धारित डिजाइन के अनुसार सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जाए तथा कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन परिवारों को पिंक कार्ड योजना से आच्छादित किया गया है उनकी सूची डीसी मनरेगा को दें ताकि उन परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास वर्ष2016-17व2018 के अपूर्ण है उनको खंड विकास अधिकारी अपने स्तर पर निरीक्षण करके पूर्ण कराएं तथा जिन आवासों के लिए द्वितीय व तृतीय किस्त दिया जाना है उसकी धनराशि आवंटित कराई जाए जिन लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण नहीं करा रहे हैं उनसे वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी कितने आवासों का निरीक्षण किया है इसकी भी रिपोर्ट मुझे उपलब्ध कराएं।इसके बाद जिलाधिकारी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफरेंस कारीडोर, हवाई पट्टी के विस्तारीकरण, कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग की योजनाएं, पेंशन योजनाएं, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ शौचालय, ऑपरेशन कायाकल्प, रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, हेल्पडेस्क, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आदि की विस्तृत समीक्षा की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज से विस्तृत जानकारी की उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल तथा सभी चिकित्सालय पर सभी दवाओं आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि जो मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की दवाई मेडिकल स्टोरों से खरीद रहे हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी ट्रेसिंग कराई जा सके।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं वहां पर हॉटस्पॉट के क्षेत्र की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, अपर उप जिला अधिकारी राजबहादुर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट