एक वक्त कम खाना खायो लेकिन सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा आवश्य दिलाये ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज ग्राम गजरौला शिव मैं आभास महासंघ (मिशन 24 कैरेट)के द्वारा जनचेतना अभियान चलाया गया है जिस मैं अरविंद केशरवाल राष्ट्रीय महासचिव ने कहा आम जनो से आव्हान किया कि एक वक्त कम खाना खायो लेकिन सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा आवश्य दिलाये ।तभी बंचित बर्ग का विकास और उन्नति होगी ।यदि हम ऐसा करने मे सफल होते है तो वो दिन दूर नही है जब हम इस देश की सत्ता पर काबिज होंगे तभी इस देश मे बंचित बर्ग के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी यही आभास महासंघ का संकल्प है ।

कार्य क्रम की अध्यक्षता डॉ. जे पी सिंह व संचालन मो.इमरान ने किया ।
मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति(NGO)के अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा हमारा उदेश्य गरीब कमजोर और असहाय लोगो की मदद करना है।
कार्य क्रम मैं मुसदीलाल बाल्मीकि .हीरा सिंह जिला महासचिव .आशु कुमार .अर्पित कुमार .डॉ.नवेद.गीता देवी.अरुणा रानी.संगीत बाल्मीकि .रिकू कुमार.अंकित .शेखर कुमार आदि लोगो ने अपने विचार

रिपोर्टर दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनौर ।