राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने करोली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी के पेट्रोल डालकर की बर्बरतापूर्ण हत्या के विरोध में छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल जिला छीपाबडौद द्वारा उपखण्ड अधिकारी छीपाबडौद को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मैं राजस्थान गहलोत सरकार द्वारा धर्म विरोधी व हिन्दुओ के प्रति द्वेषतापूर्ण रवैये के कारण राज्य मे बढ़ रही गेंगरेप तथा राजस्थान के करौली मैं भूमाफियों द्वारा मन्दिर के पुजारी की बर्बरता पूर्ण जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप पुजारी के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी व सख्त सजा एवं पीड़ित परिवार को न्याय स्वरूप मुआवजा देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो मैं जिला सह सयोंजक हिमांशु शर्मा, जिला सह मंत्री टीकमचंद प्रजापति, छीपाबडौद प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र साल्वी, प्रखण्ड सयोंजक घनश्याम साल्वी,आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला छीपाबडौद द्वारा उपखण्ड अधिकारी छीपाबडौद को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मैं राजस्थान गहलोत सरकार द्वारा धर्म विरोधी व हिन्दुओ के प्रति द्वेषतापूर्ण रवैये के कारण राज्य मे बढ़ रही गेंगरेप तथा राजस्थान के करौली मैं भूमाफियों द्वारा मन्दिर के पुजारी की बर्बरतापूर्ण जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप पुजारी के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी व सख्त सजा एवं पीड़ित परिवार को न्याय स्वरूप मुआवजा देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो मैं जिला सह सयोंजक हिमांशु शर्मा, जिला सह मंत्री टीकमचंद प्रजापति, छीपाबडौद प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र साल्वी, प्रखण्ड सयोंजक घनश्याम साल्वी, मुरारी पांचाल, तिलक सालवी, बंटी राठौर, महावीर राठौर, रोहित बेलवाल, सुनील प्रजापति, जगदीश ,धीरज राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.