राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरू पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने 14वें वित्त आयोग की राशि खाते में न आने की शिकायत की है।सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन मीणा ने बताया कि पूर्व में कहा गया था कि 14 वें वित्त आयोग की राशि सरकार द्वारा 11नवंबर तक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। जिसके बूते पर सरपंचों ने आखिरी समय में पंचायत में विकास कार्य करवा दिए।जिसके बिल लगाने पर भी राशि खातों मे नही डाली गई है। उधर पंचायत समिति द्वारा 5.75 करोड़ के बिल बनाकर ट्रेजरी में भेज दिए हें।मगर राज्य सरकार की मनो स्थिति स्पष्ट न होने से सरपंचों की हार्ट बिट बड़ी हुई है। उधर अटरू ट्रेजरी सूत्रों ने बताया कि इतनी बड़ी राशि ट्रेजरी द्वारा डालने के निर्देश नही है।फिलहाल मामला अटका हुआ है।वहीं सी ई ओ ब्रजमोहन बैरवा ने भी इस मे ट्रेजरी अधिकारी से बात करने की कहा है।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अटरु*
You must be logged in to post a comment.