राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबड़ौद एवं सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष दामोदर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन मातृ सम्मेलन गुरुवार को रात्रि 7;30 बजे मुख्य अतिथि प्रियंका नागर सरपंच बमोरी घाटा, अध्यक्षता द्रोपती बाई सरपंच गगचाना, तथा विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां, एवं मुख्य वक्ता पूरण चौऋषिया जिला महिला सदस्या विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के होंगे |प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने बताया कि कोरोना काल के कारण भैया बहिनों के अवकाश चल रहे हैं, सरकारी गाईडलाईन के अनुसार वर्चुअल जूम एप पर ऑनलाइन मातृ सम्मेलन किया जा रहा है विद्यालय मातृ शक्ति अभिभावक एवं भैया बहिनों का नियमित मार्गदर्शन कर रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए यह मातृ सम्मेलन किया जा रहा है क्योंकि इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति को कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन किया जायेगा भैया बहिनों की पढ़ाई एवं संस्कारों की चर्चा होगी।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.