राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 11 दिसंबर विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा में 12 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के एक दिन पूर्व सरस्वती पूजन के साथ परीक्षा यग का आयोजन वैदिक मंत्रों च्चा रण केसाथ हर्षोल्लास पूर्वक विद्या लय परिवार एवं मुख्य यजमान चंद्र मोहन ठेकेदार बमुलियाँ कला सपरिवार के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
यह जानकारी अश़ोक गोतम विद्या भारती बारा ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनके पुत्र भैया नितीन का जन्मदिन भी मनाया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा सहित विद्या लय परिवार के सभी आचार्य दीदी ने भैया के जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके मंगलमय जीवन की कामना की गई।
विद्यालय के आचार्य राधारमण नागर,कुंज बिहारी मालव,नीरज सुमन,सुरेन्द्र मालव,बृजमोहन गोचर,मुकेश मालव,राजकुमारी शर्मा,शुभम देवलिया,आनंद कवर, कृष्णा मालव सहित 247
भैयाबहिनो ने हवन मे भारतीय वैदिक रीति नीति से यग्य भगवान को आहुतियां लगाई।इसके पश्चात महाआरती और प्रसाद का वितरण किया गया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*
You must be logged in to post a comment.