*पंचायत राज चुनाव नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 से 13 दिसंबर तक*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज 11 दिसंबर पंचायत राज चुनाव 2020 हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक कार्यक्रम निर्धारित है किशनगंज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम चंदन दुबे ने बताया कि पंचायत राज चुनाव 2020 हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 तक पुनरीक्षण कार्यक्रम है जिसमें निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन निर्वाचक नवालिका वाडो मतदान केंद्रों पर पठन केंद्रों पर गठन दावे करने की अंतिम तिथि को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 शुक्रवार को इस विशेष अभियान की तिथियां

के अंतर्गत वंचित मतदाताओं का नाम जोड़ने स्थानांतरित दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने अशुद्धियों का शुद्धिकरण तथा एक वार्ड से मतदाता को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण शुद्धता एवं सावधानीपूर्वक संपादित किया जाना है वंचित मतदाता का नाम सूची में जोड़ने हेतु मृत स्थानांतरित दोहोरी प्रविष्ट वाले मतदाता का नाम हटाने अशुद्ध प्रविष्टि का शुद्धिकरण मतदाता को उसके दूसरे उचित वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण शुद्धता एवं सावधानीपूर्वक संपादित किया जाना है अशुद्धियों का शुद्धिकरण हेतु फॉर्मेट बी में दर्ज मतदाता का वार्ड प्रयोजन हेतु किसी आवेदक का नाम गलत वार्ड में दर्ज हो तो इस प्रारूप के माध्यम से उसका वार्ड परिवर्तनकर सकते हैं यह विशेष अभियान 13 दिसंबर तक निर्धारित है

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया किशनगंज