ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पेट्रोल पंप पर कंपनी की नीतियों के आवश्यक कार्य करवाने की जनहित सुविधा हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में दीया ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में दिया ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया की छिपाबडौद एन एच 90 सालपुरा रोड पर स्थित गोविंद इंडियन पेट्रोल पंप कि चारों दिशाओं में सालपुरा रोड 18 किलोमीटर छाबड़ा रोड 20 किलोमीटर और 25 किलोमीटर अकलेरा 5 किलो मीटर दूर दूरी पर अन्य दूसरा पेट्रोल पंप पड़ता है इस पेट्रोल पंप से लगभग 10 ग्राम पंचायतों के 50 गांव के किसान अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं इसके अलावा nh90 से गुजरने वाले नागरिक एवं 50 गांव के आम नागरिक भी अप्रत्यक्ष रूप से इसी पेट्रोल पंप से जुड़े हुए हैं यहीं से डीजल पेट्रोल लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं माननीय महोदय से निवेदन है कि इस पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की नीतियों के अनुसार कंपनी द्वारा आवश्यक सेवाएं नहीं करने से क्षेत्र की जनता व राहगीरों को गौर परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः महोदय से निवेदन मांग है कि उक्त पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से उसकी नीतियों के अनुसार निम्नलिखित आवश्यक कार्य करवाकर क्षेत्र की कृपा करें 1, पेट्रोल पंप हाईवे रोड से 1 फीट ऊपर करवाने 2011 में उपरोक्त पेट्रोल पंप के सामने से निकलने वाले रोड 3 फीट ऊंचा उठाकर दोबारा बनाया गया था इस कारण से पेट्रोल पंप का हाईवे रोड से 3 फीट नीचे हो गया है 10 वर्षों का समय बीत जाने के पश्चात भी आज तक भी पेट्रोल पंप का हाईवे रोड से 3 फिट नीचे है यही कारण है कि भारी वाहनों को पेट्रोल लेने मैं असुविधा होती है ज्यादा लोडेड भारी वाहन तो दुर्घटना के डर से पेट्रोल पंप पर डीजल लेने भी नहीं आते उनको इधर-उधर भटकना पड़ता है राजस्थान की सबसे बड़ी लहसुन मंडी में सरकारी कार्यालय से मात्र 2 मीटर की दूरी पर है

2, पेट्रोल पंप पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने बरसात के दिनों में पेट्रोल पंप पर नाली निकासी नहीं होने से पेट्रोल पंप पर पानी भर जाता है जिससे दुर्घटना के अंदेशा बनी रहती है।3, पेट्रोल पंप पर कैनोपी नहीं होने से बरसात गर्मी के दिनों में आमजन को भारी असुविधा होती है 4, पंप पर रात में रोशनी की सुविधा भी नहीं है 2 वर्ष से पंप की लाइट बंद पड़ी है
5, पर आमजन को सुविधा देने के लिए एक पेट्रोल मशीन और लगाए जाने की मांग की है सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जनहित की की समस्याओं को देखते पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, जिला परिषद रामकरण मालव, महफूज अली सैयद, इकराम हाजी, भूपेंद्र सेन,मनोज जारवाल रशीद भाई, दिनेश चंद्र शुक्ला एडवोकेट, कालखर, मांगीलाल गुर्जर, सौभाग नागर, रामप्रसाद गुर्जर, छोटू नागर, जितेंद्र नागर आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से पेट्रोल पंप पर सभी सुविधा चालू करवाने की जल्द से जल्द मांग की है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद