उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।
अम्बेडकर नगर 16 अक्टूबर 2020।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 चयनित सहायक अध्यापकों में जनपद अम्बेडकर नगर हेतु आवंटित 585 सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हवाई पट्टी अम्बेडकर नगर मे हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बृजेश पाठक मंत्री विधायी एवं न्याय,ग्रामीण अभियन्त्रण उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री अम्बेडकर नगर द्वारा नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष सफल 31277 सहायक अध्यापक की सूची प्रकाशित की गई तथा काउंसलिंग के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1:00 बजे कालिदास स्थित सभागार कक्ष में पांच सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया इसी क्रम में जनपद अम्बेडकर नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक द्वारा जनपद के 585 सफल छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।इस अवसर पर 585 सफल छात्रों में 550 छात्र उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह,सहित पूर्व सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह उर्फ मिंटू ,टांडा विधायक संजू देवी, बीजेपी जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.