थाना शाहगंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक-13.12.2019 उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जौनपुर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री शितलू राम मय हमराह का0 धर्मेन्द्र यादव के द्वारा मु0अ0सं0 351/18 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट की विवेचना में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गजेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 यदुनन्दन विश्वकर्मा नि0 डवरपार थाना बेलीपार जिला गोरखपुर हालपता बडागांव थाना शाहगंज जौनपुर उम्र 25 वर्ष को रोडवेज शाहगंज के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गजेन्द्र विश्वकर्मा उपरोक्त पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था, अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगेगा ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं-351/18 धारा- 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर।
अभियुक्त का विवरण-
गजेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 यदुनन्दन विश्वकर्मा निवासी डवरपार थाना बेलीपार जिला गोरखपुर हालपता बडागांव थाना शाहगंज जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री शितलू राम थाना शाहगंज जौनपुर।
2.का0 धर्मेन्द्र यादव थाना शाहगंज जौनपुर।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर