सेहत ही सबसे उत्तम वन है जो प्रकृति की देन है

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि)लालगंज,रायबरेली-सेहत ही सबसे उत्तम धन है,कोई भी मनुष्य शारीरिक रूप से यदि स्वस्थ्य नहीं है तो वह जीवन का आनन्द नहीं ले सकता।दुनियाँ बहुत खूबसूरत है इसकी खूबसूरती का आनन्द लेने के लिए मनुष्य का सेहतमंद होना बहुत आवश्यक है।उक्त विचार प्राइम फिटनेस क्लब के डायरेक्टर अभिनव भदौरिया ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते समय व्यक्त किये।आगे श्री भदौरिया ने कहा कि लोग फिट रहें इसी उद्देश्य से भदौरिया काम्प्लेक्स सरेनी रोड मलपुरा में 22 अक्टूबर को प्राइम फिटनेस क्लब के शुभारम्भ होने जा रहा है।हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए श्री भदौरिया ने बताया कि नवरात्रि के शुभ दिनों में 22 अक्टूबर माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण के साथ ही शुभारम्भ किया जाएगा।उम्मीद है कि लोगो को फिट रखने में प्राइम फिटनेस क्लब मददगार साबित होगा

रिपोर्ट निरंजन मौर्य तहसील संवाददाता लालगंज रायबरेली