घर में भूसा लेने गए दीवार गिरने से अधेड़ की मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर में रविवार को शाम 4:00 बजे हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी राम निहोर गुप्ता पुत्र पूसईगुप्ता 65 वर्ष अापने कच्चे मकान में भूसा लेने गए उसी समय मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई जिसके नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों में इस घटना को लेकर कोहराम मच गया अगल बगल के लोग पहुंचकर मिट्टी तथा कपड़ा हटाए शव को बाहर निकाले

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मिर्जापुर उत्तर प्रदेश