*काशीराम विद्युत विभाग की लापरवाही से पूरी रात अंधकार में डूबा रहा लोधन हार दरोगा बाग मोहल्ला..*

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)काशीराम विद्युत विभाग के जिम्मेदार बने मौन*कल रात 12:00 बजे गई विद्युत लेकिन अभी तक नहीं आई बिजली ना आने के कारण मोहल्ले वासी रात भर परेशान रहे और विद्युत से चलने वाले सारे उपकरण ठप रहे नगर में पूरी रात अंधकार छाया रहा लेकिन जिम्मेदारों से जब फोन किया जाता है तो जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते है। काशीराम के दादा के घोर लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है लेकिन विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए है।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश