उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)लखनऊ
मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया सजीव प्रसारण
मुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत शाहपुर कल्यान उर्फ नेवादा के ग्राम प्रधान सुमन्त लाल तिवारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद
19 अक्टूबर, 2020 प्रयागराज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम स्वराज अभियान/वित्तीय आयोग, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा के अन्तर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बने हुए 18847 सामुदायिक शौचालयों व 377 बने पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जनपद अलीगढ़, गोरखपुर, ललितपुर, प्रयागराज एवं मिर्जापुर के एक-एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने विकास खण्ड होलागढ़ के ग्राम पंचायत शाहपुर कल्यान उर्फ नेवादा के ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से संवाद करते हुए वहां पर बने भव्य एवं आकर्षक ग्राम पंचायत भवन की प्रशंसा की। कहा कि ग्राम पंचायत को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का कार्य किया जाये। उन्होंने एक विजिटर रजिस्टर बनाने के लिए कहा, जिससे जो भी आगंतुक वहां आये, उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर आदि विवरण लिखा हो। इसके साथ ही उनका एक फोटोग्राफ लिया जायेगा, जिसे एक डिस्प्ले बोर्ड पर लगाया जाये। साथ ही यह प्रयास किया जाये कि पंचायत भवन में ही जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आनलाइन माध्यम से लोगो को मिलना प्रारम्भ हो। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ही ग्राम विकास विभाग द्वारा बैंकिंग काॅरस्पांडिंग सखी महिलाओं का चयन किया जाये, जिससे लोगो को बैंकों में न जाना पड़े। ग्रामीणों को ग्राम पंचायतों में ही पैसा निकालने व जमा करने की सुविधा मिल जाये। उन्होंने कहा कि एक ही ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत, ग्राम सचिवालय का काम भी कर लेगा, इससे गांव के चार-पांच लोगो को रोजगार भी मिल जायेगा और साथ-साथ गांव के लोगो को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील, बैंको का चक्कर भी नहीं काटना पडे़गा। गांव में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने गांव को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में आगे बढ़ायें और आप स्वंय ही एक आदर्श ग्राम का निर्माण करने में सक्षम हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि आपका यह कार्य दूसरों के लिए एक उदाहरण है और आप इसी प्रकार कार्य करते रहेेंगे तो लोगोें के लिए एक मानक ग्राम पंचायत के रूप में विकसित कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण होने पर किसी महिला समूह की एक महिला को साफ-सफाई हेतु नियुक्त किया जाये। ग्राम पंचायत को माॅडल गांव में विकसित करना व रोजगार के संसाधन सृजित करना है।
ग्राम प्रधान सुमन्त लाल तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री को अपने ग्राम सभा में कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत रास्ते बन गये है और 10 प्रतिशत शेष रह गये है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक मेजा- नीलम करवरिया, विधायक कोरांव राजमणि कौल सहित मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी- आशीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.