नीट परीक्षा में शोएब आफताब और आकांशा सिंह ऑल इंडिया टॉपर आने पर खुशी जाहिर की

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद मुस्लिम छात्र संगठन ने नीट प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर आये शोएब आफताब और आकांशा सिंह ने 720 में से 720 अंक हासिल करने पर खुशी जाहिर की।मुस्लिम छात्र संगठन के नगर मीडिया प्रभारी आशु मंसूरी ने बताया की एलन कॉरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने प्रथम रैंक और आकाश इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट आकांशा सिंह ने द्वितीय रैंक नीट परीक्षा 2020 में शत-प्रतिशत अंक 720 में से 720 प्राप्त कर नया इतिहास रचा। टॉपर्स को प्रथम रैंक और द्वितीय रैंक ‘टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले की नीति’ के तहत दिया गया। इसमे प्रतिभागी के विषयवार अंक, परीक्षा में दिए गलत उत्तरों की संख्या और उसकी उम्र को महत्व दिया जाता है। शोएब आफताब अखिल भारतीय नीट परीक्षा में प्रथम रैंक पूरे अंक प्राप्त कर हासिल करने वाले अब तक के पहले छात्र है। शोएब का डॉक्टर बनना सपना था जो अब साकार होने जा रहा है।संगठन के नगर अध्यक्ष रिजवान शेख, नगर उपाध्यक्ष अरबाज खान, नगर मीडिया प्रभारी आशु मंसूरी, नगर संयोजक इकरार खान महासचिव दानिश बेग, बब्बन मंसूरी, जीशान पठान, दानिश शेख आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए शोएब आफताब और आकांशा सिंह के भविष्य में सफलता की कामना की।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद