उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। नगर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवेश परीक्षा परिणामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसी विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उद्देश्य सिंह व जिला एसएफडी संयोजक कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय कि प्राचार्य डा. सरोज सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उद्देश्य सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की नियमावली के अनुसार किसी भी छात्र को अधिकतम 15 अंक ही अधिभार प्रदान किया जा सकता है परन्तु यदि प्रवेश परीक्षा परिणामों पर ध्यान दिया जाय तो अधिकतर छात्रों को 15 से अधिक अधिभार प्रदान किए गए है। वहीं जिन छात्रों ने फार्म भरते समय एवं परीक्षा के समय पर भी अधिभार अंक अंकित किया था, उनको अधिभार अंक प्रदान नहीं किया गया है जो सरासर अनियमितता एवं छात्रों के साथ अन्याय है। ऐसे में उक्त परिणामों को पुनः जांच कर घोषित करना चाहिए। कौतुक उपाध्याय ने कहा कि यदि महाविद्यालय जल्द ही उक्त विषय को संज्ञान में नहीं लेता है तो परिषद व्यापक आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन कि होगी। बातचीत के दौरान प्राचार्य डा. सरोज सिंह ने कहा कि छात्रों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे। उक्त विषय को जांच कर पुनः निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, प्रिंस जैसवार, अनिकेश मौर्या, सुशील नागर समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.