उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गया है आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर के बाद इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
2. आवेदक की फोटो
3.आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर
*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। *आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *
*आवेदन की अंतिम तिथि*- 15 Dec 2020
*परीक्षा की तिथि*- 10-04-2021
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
कक्षा 6 प्रवेश के लिए निशुल्क ऑनलाइन के लिए यहां क्लिक करे
http://cbseitms.in/nvsregn/RegistrationFormClass6.aspx
www.navodaya.gov.in
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.