महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ–महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

उ.प्र.मिशन शक्ति के अन्तर्गत अम्बेडकरनगर मुख्यालय कोतवाली अकबरपुर में महिला_हेल्प_डेस्क का उद्घाटन करते भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कपिल देव वर्मा व साथ में श्रीमती सरिता गुप्ता जी अध्यक्ष-नगर पालिका, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी व अन्य उपस्थित रहे। महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही महिला शिकायतकर्ता के बैठने के लिए कुर्सी, उनकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए कंप्यूटर,पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होगी।जनपद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि महिलाओं की शिकायत को प्रथम दृष्टि रखते हुए जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाए  किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित के ऊपर हमारे द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर