समस्त ग्राम वासियों की तरफ से हुआ डिप्टी एसपी श्वेता वर्मा का सम्मान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर

यूपी पीसीएस 2018 के घोषित परिणाम में जिले के होनहारों ने अपना लोहा मनवाने वाली टांडा तहसील क्षेत्र के सुलेमपुर निवासी इंजीनियर एमपी वर्मा की पुत्री श्वेता वर्मा का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। उनके चयन पर समस्त ग्राम वासियों की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा,पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा,लीलावती वर्मा,सुलेमपुर के ग्राम प्रधान विनोद वर्मा राजित राम वर्मा (पूर्व प्रधान)सुलेमपुर,ओम प्रकाश शर्मा,श्याम जी वर्मा(चौधरी वर्तन भंडार) लालबहादुर गौतम तथा समस्त ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से श्वेता वर्मा जी का स्वागत किया तथा खुशी जताई ।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर।